सेंधवा; हमारा संविधान खतरे में है, हमें संविधान को बचाना है
कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मलेन में बड़वानी जिला प्रभारी और भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने कहा।

सेंधवा।
अंचल के रामकोला स्थित आदिवासी समाज के पवित्र देव स्थल मुंडिया बाबा पर कांग्रेस ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में बड़वानी जिला प्रभारी और भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी, सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विधायक झूमा सोलंकी ने संबोधित करते हुए बताया कि हमारा संविधान खतरे में है। हमें संविधान को बचाना है। वर्तमान में भाजपा के बड़े-बड़े नेता नारा लगा रहे हैं कि 400 पार करके संविधान को बदल देंगे। यह चुनाव आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि मैं सरकारी नौकरी का त्याग करके आया हूं। सिर्फ हमारे समाज के उत्थान के लिए। इस देश में आदिवासियों की आवाज उठाने वाली सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है।
भाजपा के लोग बड़े-बड़े वादे और दावे करते हैं, लेकिन हमारे आदिवासी क्षेत्रों में उन बड़े-बड़े वादे और दावों की क्या हकीकत है, यह आप सब जानते हैं। क्षेत्रीय विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने कहा कि युवाओं को एकजुट होकर मजबूती से इस चुनाव में काम करते हुए चुनाव को जितना है विधानसभा के हर बूथ हमें कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए बूथ को जितना है।