बड़वानीमुख्य खबरे
खेतिया; माता गणगौर का हुआ पूजन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे नगर पंचायत उद्यान

खेतिया से राजेश नाहर
चैत्र नवरात्रि के दौरान लोक संस्कृति आराधना का पर्व गणगौर निरंतर जारी है,आज खेतिया के राजस्थानी पृष्ठभूमि के समाजों द्वारा गणगौर माता के रथ शहर के मुख्य मार्गो से होकर नगर पंचायत के उद्यान पहुंचे हैं जहां माता जी का पूजन किया जा रहा है श्रद्धालुओं के अनुसार गणगौर पर्व का उत्साह खेतिया शहर में बना हैश्रद्धालु माता के रथ के साथ ज्वारों को रखकर धूमधाम से नाचते गाते हुए लेकर उद्यान पहुंचे गणगौर उत्सव पर नियमित पूजन अर्चन निरंतर जारी रहेगा शनिवार को श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना कर ज्वारों का विसर्जन किया जाए