दशहरा मैदान पर अयोध्या की माटी और सरयूके जल के दर्शनों से अभिभूत हो रहे श्रद्धालु
श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ में गूंजने लगी स्वाहाकार की मंगल ध्वनि– प्रतिदिन सुबह निशुल्क योग शिविर

इंदौर, । दशहरा मैदान स्थित ‘अवध लोक’ पर सबके राम लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ एवं मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है। यहां चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ में अब तक 1 लाख से अधिक आहुतियां संपन्न हो चुकी हैं। सुबह समवेत स्वर में स्वाहाकार और विद्वानों द्वारा मंत्रों एवं श्लोकों की मंगल ध्वनि से समूचा दशहरा मैदान परिसर गुंजायमान हो रहा है। संध्या को अयोध्या के रामलला मंदिर में राम दरबार की आरती में भी भक्तों की संख्या बढ़ रही है।
आयोजन समिति के संयोजक महेन्द्रसिंह सोलंकी एवं श्रीमती प्रवीणा पंकज अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार से यहां प्रतिदिन दो सत्रों में सुबह 6.30 से 7 एवं 7 से 7.30 बजे तक योग ध्यान के निशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई हैं। यहां आस्था युग क्रांति अभियान परिवार के राजकुमार जैन एवं दीपक अग्रवाल ने 200 से अधिक साधकों को योग का प्रशिक्षण दिया। अवध लोक में आने वाले भक्तों को प्रतिदिन अयोध्या की सरयू नदी के पवित्र जल एवं अयोध्या की पावन माटी के दर्शन भी हो रहे हैं। श्रद्धालु इस पवित्र जल एवं माटी के दर्शन से स्वयं को अभिभूत मानते हैं । प्रतिदिन शाम को जब अवध लोक परिसर में राम गीत धुन बजती है तो मैदान का माहौल भक्ति भाव से भरपूर बन जाता है। संध्या को आरती में तो मंदिर के गर्भगृह में खड़े रहने की जगह भी बमुश्किल मिल पाती है। मंगलवार की रात को ईश्वर हिंदूजा, वीरेंद्र गोयल एवं क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त सहित अनेक अधिकारियों ने आरती में भाग लिया। अवध लोक परिसर में प्रतिदिन बाहुबली हनुमान के श्रृंगार में आरती का न्योता देने का सिलसिला भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार रात को शिवा – कुंदर ग्रुप के कलाकारों ने भगवान राम की आराधना स्वरूप अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर पूरे समय भक्तों और दर्शकों को मंत्र मुग्ध बनाए रखा। गुरुवार 11 अप्रैल को नेहा मुक्ति एवं ग्रुप द्वारा अग्नि सूत नृत्य नाटिका का मंचन सांय 8:30 बजे से किया जाएगा।