बड़वानीमुख्य खबरे
खेतिया; आचार संहिता व त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

खेतिया से राजेश नाहर। पुलिस थाना खेतिया परिसर में प्रभारी तहसीलदार सुनील सिसोदिया, थाना प्रभारी सुनीता मण्डलोई की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव में लगी आचार संहिता व आने वाले त्योहारों को लेकर षांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न धर्म व समुदायों के नागरिक उपस्थित हुए। त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करने के संकल्प के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान शहर के राजेश नाहर, सर्वेश्वर पटेल, श्याम हरसोला , पवन शर्मा, सूर्यकांत येशिकर, खलील मंसुरी, कलीम तेली, मुस्ताक मौलाना, अंकलेश पार्षद, सुनिल सोनिस, प्रकाश शार्दुल, सुनिल सोनी, कमलेश राजपूत, सुनिल चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

