सेंधवा; बाउण्ड ओव्हर अवधी में पुनः अपराध करने पर आरोपियों के विरूद्ध सेंधवा पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई

सेंधवा।
शहर पुलिस द्वारा बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर आरोपियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में सेंधवा पुलिस ने आरोपी काशी सोनोने द्वारा धारा 107,116(3) के अंतर्गत बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर धारा 122 की गई कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन ने बताया कि आरोपी काशी पिता छोटू सोनोने, उम्र 20 साल, निवासी शास्त्री कॉलोनी सेंधवा के बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगाने के लिऐ काशी सोनोने के विरुद्ध 151/107,116(3) के तहत कार्यवाही कर काशी को सदाचार बनाए रखने के लिए दिनांक 03.11.2023 को धारा 107,116(3) के तहत 50 हजार रूपये की राशि से 01 वर्ष के लिए बाउण्ड ओव्हर किया गया था। इसके बावजूद आरोपी काशी सोनोने और उसके साथी द्वारा दिनांक 01 मार्च 2024 को फरियादी का रास्ता रोककर अवैध वसूली, गाली गलौज, मारपीट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी काशी सोनोने और उसके साथियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/2024 धारा 341,327,294,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन ने बताया कि आपरेशन पवित्र के तहत उक्त आरोपी द्वारा बाउण्ड ओव्हर की अवधी में पुनः अपराध करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 122 की कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय सेंधवा पेश किया गया।
कार्यवाही लगातार जारी रहेगी-
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया गया कि ऑपरेशन पवित्र के तहत शहर में लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसके द्वारा शहर के गुण्डा, निगरानी बदमाश, अवैध गांजा, अवैध आर्म्स, अवैध शराब तस्कर, गिरफ्तारी, स्थाई वारंटी को पकड़कर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।