बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; 12 से 14 अप्रैल को इन्दौर में लगेगा निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर

बड़वानी। सहायता संस्था द्वारा 12 से 14 अप्रैल को राबर्ट नर्सिंग होम इन्दौर में निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कटे होंठ, तालू एवं जले हुए के आपरेशन एवं निःशुल्क प्लास्टि सर्जरी की जायेगी। पात्र मरीजो को चयन 12 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे तक शिविर स्थल पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नम्बर 0731-2492051, 2496242, 2511411 पर सम्पर्क किया जा सकता है।