
इंदौर। श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आज एक विशाल फागयात्रा अग्रसेन चौराहे से मोदी परिसर तक निकाली गई। जिसमें अग्रवाल समाज के बड़ी संख्या में अग्रबंधु एवं महिलाए शामिल हुए। भाग यात्रा का रास्ते भर अग्रवाल बंधुओ ने भव्य स्वागत किया ।। बाद मोदी परिसर में सभी के लिए भोजन व्यवस्था रखी गई। इस फाग यात्रा में प्रेमचंद गोयल ,विष्णु बिंदल, केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल ,किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, गोविंद सिंगल, प्रयोग गर्ग,महिला उपाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, कार्यकारणी मेंबर, पिंकी अग्रवाल प्रज्ञा अग्रवाल ,राधा अग्रवाल ,शीतल जी तोड़ीवाल एवं शहर की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।