सेंधवा; आचार्य श्री के साथ 27 पिच्छियों के संघ का सेंधवा में आगमन

सेंधवा। चर्या शिरोमणि अध्यात्म योगी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महा मुनिराज का ससंघ’ का विहार इंदौर से पुणे चल रहा है। जिसके अंतर्गत संघ का आगमन एवं रात्रि विश्राम अरिहंत होम्योपैथिक कॉलेज सेंधवा में हुआ।
दिगंबर जैन समाज के सचिव सौरभ जैन ने बताया की आचार्य श्री के साथ 27 पिच्छियों के संघ का सेंधवा नगर में पहली बार आगमन हुआ है। जो की सेंधवा के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
आचार्य संघ की भव्य अगवानी एवम मंगल प्रवेश सेंधवा में प्रातः 6 बजे पुराने बस स्टैंड पर आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन कर किया गया। आचार्य संघ को ढोल ताशो के साथ दिगंबर जैन चौत्यालय ले जाया गया। जहां श्रीजी का अभिषेक किया गया। जिसमे समाज के योगेश पाटनी, अशोक जैन, आशीष जैन, बीएल जैन, अशोक सकलेचा, सुरेश बागरेचा, प्रेमचंद सुराणा, सिद्धार्थ, पारस जैन, योगिता जैन, बबिता जैन, सोनम जैन, काव्यांश जैन, रत्नेश जैन, प्रियल जैन, नेहा जैन, मीनू जैन, मोना जैन, रितिका जैन आदि समाजजन उपस्थित रहे।