जीण माता वर्षिकोत्सव : मंगलपाठ के साथ फूलों से फाग उत्सव मना
मानव कल्याण, समाज में शांति, देश की सुख समृद्धि और वातावरण की शुद्धि के लिए प्रार्थना
इन्दौर। श्री जीणधाम ट्रस्ट (रजि.) के त्तवधान में मोदी परिसर छावनी में दिनांक 17 मार्च 2024 रविवार को दोपहर 3 बजे से आरंभ हुआ । इस भव्य वार्षिक महोत्सव में जीण माता का मंगलपाठ एवम धूमधाम से रंग बिरंगे फूलों द्वारा फाग उत्सव मनाया गया । जिसमें गुजरात के सूरत से प्रसिद्ध श्रीमती सुरभि बिरजुका जी द्वारा मंगलपाठ एवम फाग भजनों की प्रस्तुतियां हुई । कार्यक्रम में विशेष आकर्षक राधा कृष्ण, विद्युत साज सज्जा, फूल बंगले से जीण माता का दरबार बनाया गया । जन्मोत्सव में 108 मीटर की चुंदड़ी व गजरा उत्सव, सुहाग की सामग्री वितरण, भव्य पुष्प बंगला, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, महाआरती से सम्पन्न हुआ । इंदौर में माँ जीण माता भक्तगणों में अग्रवाल, खंडेलवाल, माहेश्वरी व अन्य समाजों के सहभागी भी शामिल हुए । आयोजन में आतिशबाजी , उत्सव समिति,श्रृंगार व्यवस्था समिति, प्रचार समिति, महाप्रसादी वितरण समिति,पार्किंग सुविधा समिति का गठन किया गया था । कार्यक्रम उपरोक्त जानकारी धर्मेश मित्तल एवम अभिषेक मित्तल द्वारा दी गई । कार्यक्रम में जीण परिवार के 1500 भक्त उपस्थित हुए । जहां पुरुषों कुर्ते पजामा एवम सभी महिलाएं लाल चुनरी ओढ़े हुए राजस्थानी परिधान में शामिल हुई । भक्तगण मईया से मानव कल्याण, समाज में शांति, देश की सुख समृद्धि और वातावरण की शुद्धि के लिए प्रार्थना करी । रात्रि में सभी भक्तगण मिलकर जीण की रसोई (प्रसाद) ग्रहण किया । कार्यक्रम उपरोक्त जानकारी बब्लू मित्तल,शिव खंडेलवाल, अभिषेक मित्तल,राजेंद्र अग्रवाल,विक्की मित्तल द्वारा दी गई । कार्यक्रम में जीण परिवार के 1500 भक्तगण उपस्थित हुए ।