अलिराजपुरइंदौरझाबुआ

भगोरिया के रंग संस्कृति के संगमीडिया कर्मियों की दो दिनी झाबुआ-अलीराजपुर यात्रा

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. आदिवासियों के लोकपर्व भगोरिया पर दो दिवसीय यात्रा ’भगोरिया के रंग-संस्कृति के संग’ का आयोजन कर रहा है। 17 एवं 18 मार्च 2024 को आयोजित इस यात्रा में 150 से अधिक फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट और पत्रकार भाग लेंगे। यात्रा के दौरान भगोरिया पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी, डाक टिकिट का विमोचन और आदिवासी संस्कृति पर चर्चा भी होगी।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि रविवार 17 मार्च को शाम 7 बजे संतोष मैरिज गार्डन, पेटलावद में आयोजित समारोह में महिला एवं बालविकास मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर नेहा मीणा, एसपी पद्म विलोचन शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया एवं वरिष्ठ साहित्यकार केके त्रिवेदी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अतिथिगण भगोरिया पर वरिष्ठ छायाचित्रकार श्रीराम चैहान के 30 चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति के रंग विषय पर चर्चा भी होगी।
सोमवार 18 मार्च को दोपहर 1 बजे पीजी काॅलेज आॅडिटोरियम, अलीराजपुर में आयोजित समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चैहान, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अनिता चैहान, कलेक्टर, अलीराजपुर डाॅ. अभय अरविंद बेड़ेकर, एसपी राजेश व्यास, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल, नगराध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा दिव्या गुप्ता एवं छायाचित्रकार अनिल तंवर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भगोरिया पर्व पर केन्द्रित डाक टिकिट का विमोचन एवं वरिष्ठ छायाचित्रकारों का सम्मान किया जायेगा। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. का दल अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भाभरा स्थित प्रतिमा स्थल पर भी जायेगा। इस अवसर पर आजादी के दीवानों की संघर्ष गाथा पर केन्द्रित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
सात दिवसीय भगोरिया सोमवार से

इंदौर। फिर आ गया है आदिवासियों की लोक संस्कृति का उत्सव भगोरिया। भगोरिया महज एक त्यौहार नहीं बल्कि संबंधों का संवाद है। इन सात दिनों में इंदौर संभाग के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर, झाबुआ, धार, खण्डवा, खरगोन और बड़वानी में आदिवासी समाज के लोग खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं और प्रेम, नृत्य और संगीत के रंगों में रंग जाते हैं। आदिवासी बांसुरी की धुन पर ढ़ोल-मांदल का आनंद और हाट में आदिवासी व्यंजनों का लुत्फ उठाते है। इंदौर से बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी प्रतिवर्ष भगोरिया मेलो को कवर करने पहुंचते हैं। आदिवासियों पर केन्द्रित छायाचित्रों को प्रतिवर्ष दुनिया भर की प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किया जाता है। रविवार को दोपहर 3 बजे भाजपा के जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा एवं संभागीय मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी मीडियाकर्मियों की यात्रा को हरी झंडी दिखा कर विदा करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!