इन्दौर । पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा दो शातिर चोरों को पकड़ा गया है। फरियादीया द्वारा थाना जूनी इन्दौर पर आकर रिपोर्ट किया कि घर में लकड़ी के टीवी के शोकेस का ड्राज का काम करने के लिए मिस्त्री लक्की सुराने ओर धीरज इंदौरे को बुलाया था। घर का काम करवाने के बाद मैने रात में अपनी आलमारी खोल कर देखी तो उसमें मेरे सोने के गहने नही थे। जो घर में काम करने वाले मिस्त्री ओर उसके दोस्त द्वारा ही चुराकर ले गए होंगे बताया । रिपोर्ट पर से आरोपीयो के विरुद्ध अपराध धारा 380 भादवि कायम कर तत्काल पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा आरोपी लक्की सुराने उम्र 28 साल निवासी नगिन नगर इन्दौर 2. धीरज इंदौरे उम्र 21 साल निवासी वर्मधमान नगर नगीन नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से फरियादी के घर से चोरी गये 4 जोड़ टाप्स, 6 जोड़ अंगुठी, 1 पेंडल, 2 आर्टिफिशियल पेंडल जप्त किये गये। बदमाश से पुलिस टीम के व्दारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओं के खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इंदौर निरीक्षक शैलेंद्र सिंह जादौन, उनि रिद्धि शर्मा, सउनि ओमप्रकाश सोलंकी, प्रआर मुकेश, प्रआर सतीश, आर. धर्मेन्द्र, आर. श्याम, आर. दीपक, आर. राम प्रसाद बामने की सराहनीय भूमिका रही।