बड़वाह मे निर्वाचन प्रशिक्षण संपन्न,एसडीएम ने दिए निर्देश
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-15-at-15.55.50_14999a43-780x470.jpg)
विशाल कुमरावत बड़वाह से..: स्थानीय सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारी- 01 का प्रशिक्षण दो पालियों संपन्न हुआ ।दोनो पालियों में कुल 891 अधिकारी कर्मचारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियों व प्रपत्रों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर पर PPT के माध्यम से समझा । अनुविभागीय अधिकारी प्रतापसिंह अगास्या ने सभी कक्षों के प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की साथ ही निर्देश दिये कि सारी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझे और उसे नियमानुसार अमल में लाए । दिखावटी मतदान पश्चात डाले गए मतों को क्लियर करना अनिवार्य है , इस हेतु CRC अवश्य करें , अभिलिखित मतों का लेखा को स्पष्ट प्रविष्टि करके लाए और पक्षपात रहित कार्यप्रणाली को अपनाए । शुक्रवार के प्रशिक्षण में बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनासे, सनावद तहसीलदार कनेश, जिला शिक्षा अधिकारी शेलेंद्र कानुडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एस पीपलोदे , महाविद्यालय प्राचार्य मंगल ठाकुर, निर्वाचन सुपरवाइजर महेश जोशी, बीआरसी मेवाराम बर्मन ,लल्ला कुशवाह , धीरज तोमर , खरगोन से मास्टर ट्रेनर शिव कुमार सान्याल , pro अश्विन गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे । मास्टर ट्रेनर के रूप में Dr परेश विजयवर्गीय , विनय पाटिल , राजेंद्र पंडित , सतविंदर भाटिया ,सावन राठौर,आदि ने प्रशिक्षण दिया
![](https://satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-15-at-15.55.50_ff752e85-1024x461.jpg)