मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) वि.वि. से आवेदन करने की तारीख बढ़ी
बड़वानी। मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विवि के क्षेत्रीय निर्देषक कैप्टन डॉ. एम. एस. मोरे के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेष वर्मा के मार्गदर्षन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया एवं वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि भोज विवि से सत्र 2023-24 में प्रवेष लेने की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तारीख 15 मार्च तय की गई थी। इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। यदि अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है और आप भोज विवि से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्सेस करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप कॉलेज के कॅरियर सेल में डॉ. मधुसूदन चौबे या भोज वि.वि. के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय निदेषक कैप्टन डॉ. एम.एस. मोरे, उप क्षेत्रीय निदेषक श्री तानीलाल ठाकुर, कार्यालय प्रभारी श्री अभय वर्मा, सहायक कार्यालय प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा, प्रो. कमलेष श्रीवास्तव, कम्यूटर ऑपरेटर श्री कमलेष गुप्ता एवं कार्यालय सहायक श्री वेस्ता चौहान संपर्क कर सकते हैं।