बड़वाह; परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के बीच सांप निकला, शिक्षकों ने पकड़ा

विशाल कुमरावत बड़वाह..शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं परीक्षा दे रहे छात्रों के बीच उसे समय अफरा तफरी मच गई जब परीक्षा हॉलमें सांप घुस आया।सांप को देख छात्रों समेत परीक्षा ले रहे पर्यवेक्षक के हाथ पैर फूल गए।थोड़ी देर के लिए परीक्षा हाल के हड़कंप मच गया।चीख पुकार मची तो साथी कमरे में बैठे शिक्षक मौके पर पहुंचे।सावधानी पूर्वक उन्होंने सांप को पकड़कर उसे चोरल नदी के पास जंगल में छोड़ दिया।सांप के पकड़े जाने के बाद छात्र निश्चिंत होकर परीक्षा दे पाए।गुरुवार सुबह से आठवीं कक्षा के छात्र प्राचार्य कक्ष के ठीक सामने स्थित परीक्षा हाल में सामाजिक विज्ञान का पर्चा हल कर रहे थे। पर्यवेक्षक के रूप में नम्रता सोलंकी ड्यूटी दे रही थी।तभी शिक्षिका सोलंकी की नजर परीक्षा हाल में फर्श पर रेंग रहे सांप के बच्चे पर पड़ी।ये देख उनकी चीख निकल गई।उन्होंने उपस्थित छात्रों को सांप से सतर्क किया।इस पर परीक्षार्थी भी डर गए।कक्ष में हो–हल्ला मच गया।पर्यवेक्षक सोलंकी ने साथी शिक्षक महावीर पटेल, संजय सेन व अनिल मौर्य कक्ष में पहुंचे।उन्होंने छात्रों को शांत करके सावधानी व हिम्मत पूर्व सांप का रेकस्यू किया।इसके बाद तीनो शिक्षको ने सांप का रेस्क्वयू कर उसे चोरल नदी के पास जंगल मे छोड़ा।सांप के रेस्क्यू के बाद फिर से परीक्षा शुरू हो पाई
