फरवरी में बड़वानी पुलिस ने अलग-अलग आयामों में हासिल की अनवरत सफलताएं

बड़वानी।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में बड़वानी पुलिस द्वारा माह फरवरी माह में लगातार अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाईयां की गई। पुलिस द्वारा अवैध शराब, अवैध शस्त्र, फरार स्थायी वारंटों की तामीली सहित गुम/अपहृत अव्यस्क बालक/बालिकाओं के मामलों में सघन पतारसी मामलों में सफलता प्राप्त की गई।
एक नजर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाईयों पर-
-अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही- पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 334 प्रकरणों में 338 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 4914 लीटर शराब कीमती 515127 रूपये की जप्त की।
– अवैध शस्त्र के विरूद्ध कार्यवाही – पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के विरूद्ध शिकंजा कसते हुए 08 प्रकरणों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 08 अवैध शर्स्त ्(फायर आर्म्स) एवं 05 धारदार हथियार जप्त कर कार्यवाही की गई है।
– सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी- पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी पतारसी करते हुए संपत्ति संबंधी कुल 20 अपराधों में अज्ञात आरोपियों को पता लगाकर कुल 16 लाख 96 हजार 80 रूपये की चोरी गई संपत्ति बरामद किया।
– फरार स्थायी वारंटों की तामीली- लम्बे समय से फरार स्थायी वारंटों को पुलिस द्धारा वारंट तामीली में प्रभावी कार्यवाही करते हुए माह फरवरी 2024 के दौरान 96 हजार रूपये के ईनामी 48 फरार स्थायी वारंटियों को पकड़ा।

फाईल फोटो
– ऑपरेशन मुस्कान के तहत – पुलिस द्धारा लम्बेे समय से गुम/अपहृत अव्यस्क बालक/बालिकाओं के मामलों में सघन पतारसी व प्रभावी खोजबीन कर 14 बालिकाओं का पता लगाकर दीगर प्रांत महाराष्ट्र, गुजरात सहित प्रदेश के अन्य जिलों से ढ़ूढकर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
– डकैती के सनसनीखेज मामले में सफलता 22 फरवरी 2024 को रात्रि 1 बजे करीब इंदौर से महाराष्ट्र जाते समय लहसुन से भरी पिकअप को बिजासन घाट में डकैती डालकर लूटने वाले अंतर्राज्यीय 11 बदमाशों के हथियार बंद गिरोह को थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस के द्वारा घटना के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
– ”ऑपरेशन पवित्र” के तहत आपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मंक कार्यवाही कर बाउण्ड ओव्हर करवाया गया, 19 अनावेदकों द्धारा बाउण्ड ओव्हर की शर्ताे का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध धारा 122 दप्रस0 की कार्यवाही की जाकर अनावेदकों से बाउण्ड ओव्हर उल्लघंन राशि 14 हजार रूपये जमा करवायी गई है व 2 आरोपियों को भेजा जेल।
– माह फरवरी 2024 में 14 अनावेदको के जिला बदर प्रकरण प्रस्तुत किये गये है व एक अनावेदक का छै। प्रकरण बनाकर प्रस्तुत किया।

फाईल फोटो