बड़वानीमुख्य खबरे

खेतिया; महिला दिवस के उपलक्ष में सेमिनार का आयोजन किया गया

खेतिया से राजेश नाहर। भारतीय जैन संघटना महिला शाखा खेतिया अध्यक्ष प्रीति भंसाली द्वारा जैन समाज की सभी महिलाओं के लिए जागतिक महिला दिवस के उपलक्ष में सेमिनार का आयोजन किया गया उसमें अहमदनगर से मोटिवेशनल स्पीकर आरती पाटिल को आमंत्रित किया गया
प्रोग्राम की शुभारंभ में मंजू श्रीजी पारख ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाओं से किया
तत्पश्चात प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जिन शासन आराधिका , अपनी पुत्रीयो को शासन को समर्पित करने वाली वीरमाताएं श्रीमती देवी जी प्रकाश चंद जी बोहरा एवं श्रीमती निर्मला जी ईश्वर लाल जी काकलिया का स्वागत सत्कार सम्मान bjs सदस्य के द्वारा किया गया
प्रोग्राम में केएमपी अध्यक्ष सौ चंद्रकांता की नाहार, समरथ सासु मंडल अध्यक्ष सो सरोज जी भंसाली,समरथ बहु मंडल अध्यक्ष लिना की बिनाई क्या, साधु मार्गी समता मंडल अध्यक्ष सो रानी जी लालवानी, संगीत मंडल अध्यक्ष चंद्रमुखी जी चोपड़ा, जैन समाज की सभी महिलाएं बालिकाएं सभी वरिष्ठ महिलाएं अच्छी संख्या में प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दी
सेमिनार में मोटिवेशनल स्पीकर आरती पाटिल mam ने महिलाओं के सशक्तिकरण,संस्कृति और संस्कार का प्रभाव, आधुनिकता के कारण जो संस्कार का पतन हो रहा है उसे रोकने के लिए ,घर परिवार बडे बुजुर्गों की सेवा के साथ संस्कारों की धरोहर को साथ लिए हुए महिलाएं सभी क्षेत्र में सफलता कैसे प्राप्त सकती है, आधुनिकता टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करके बच्चों को सही परवरिश का मार्गदर्शन दिया गया
श्रोताओं के सवालों के तर्कपूर्ण जवाब मोटिवेशनल स्पीकर आरती पाटिल से प्राप्त करके सभी प्रसन्न हुए
उपस्थित सभी महिलाओं को बालिकाओं को प्रोग्राम बहोत‌ अच्छा लगा वरिष्ठ महिलाओं ने प्रोग्राम की सराहना करते हुए ऐसे प्रोग्राम समाज में होने चाहिए ऐसी इच्छा व्यक्तकी
Bjs सदस्यों द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर का स्वागत सत्कार हुआ
Bjs अध्यक्ष प्रीति भंसाली ने सभी का आभार व्यक्त किया प्रोग्राम का संचालन bjs सदस्य *रिद्धि जी नाहर ने किया
प्रोग्राम के आयोजन में अध्यक्ष प्रीति भंसाली उपाध्यक्ष सुषमा जी बोहरा सचिव मंजूश्री जी पारख सहसचिव दर्शनाजी भंसाली मंत्री रश्मि जी जैन सदस्य लिना जी विनायकया मोनाली जी विनायकया हर्षाजी अनिल जी चोपड़ा एवं bjs महिला शाखा के सभी सदस्य Bjs अध्यक्ष जितेंद्र जी भंसाली सचिव मनोज जी बोहरा नवयुवक जय प्रदीप जी भंसाली डॉ गौरव बिनायकया ने विशेष सहयोग प्रदान किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!