घरेलू , प्रोफेशनल्स, दिव्यांग महिलाओं का रेंपवॉक
इंदौर। मां अहिल्या सेवा संस्था द्वारा नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत फाग उत्सव कमलेशरानी अरोरा, मीना काले, संजय अरोरा, शिखा काबरा के विशेष आतिथ्य मे मनाया गया डायरेक्टर आरती मेहरा ने बताया कि पंजाब अरोड़वंशी सभागृह मे आयोजित कन्याओं,युवतियों के अलावा 80 वर्ष तक की महिलाओं ने रेंपवॉक की आकर्षक प्रस्तुति द्वारा उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया, डॉ रिचिका सचदेव, डॉ अंजू भार्गव, ज्योतिष नीलू जैन, डॉ प्रतिभा राउत, ज्योतिषाचार्य पूनम वाजपेयी, डॉ ज्योति सिंगोड, बिजनेस वूमेन भावना खेमनानी, सरोज उईके, पूजा मलकानी एवं शीतल शर्मा, मेकअप आर्टिस्ट प्रीति जैसवाल, टैरो कार्ड रीडर अर्चना राजवाल आदि ने अपने परिचय के साथ प्रभावी प्रदर्शन किया, कार्यक्रम के निर्णायक काजल माटा, प्रांजल भदोरिया एवं काजल दीक्षित थे, अन्तरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट दिव्या शर्मा एवं सृष्टि जैन ने श्रंगारित किया, प्रारंभ मे अतिथियों का स्वागत रश्मि बाकीवाला, प्रीति शाह , आसमा मल्होत्रा, उमा झंवर, अंक्षास मेहरा एवं संजय मेहरा ने किया, विजेताओं को स्मृतिचिन्ह एवं सम्मान पत्र मुख्य अतिथि जिला जज श्री गंगाचरण दुबे एवं विशेष अतिथि चिंतन बाकीवाला ने प्रदान किये, संचालन सीमा जौहरी ने किया