बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; वर्ष 2024 25 हेतु भांग एवं भांगघोटा दुकानों का टेण्डर द्वारा निष्पादन

बड़वानी। बड़वानी जिले की 03 भाग एवं 03 भागघोटा की फुटकर बिकी की दुकानों के लायसेंस वर्ष 2024-25 अर्थात् दिनाक 01 अप्रैल 2024 से दिनांक 31 मार्च 2025 के अवधि के लिए टेण्डर द्वारा निष्पादन किया जाना है ।
जिला आबकारी अधिकारी बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार टेण्डर प्रपत्र कय करने की तिथि एवं समय 12 मार्च को प्रात 10 बजे से 13 मार्च 2024 को अपरान्ह 2 बजे तक तथा टेण्डर प्रपत्र जमा करने की तिथि एवं समय 12 मार्च 2024 प्रात 10.30 बजे से 13 मार्च 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक है। जिले की 03 भाग एवं 03 भागघोटा दुकानों का निष्पादन 03 समूहों में कलेक्टोरेट बडवानी मे 13 मार्च 2024 अपरान्ह 3.30 बजे टेण्डर खोले जायेगे। टेण्डर से संबंधित जानकारी जिला आबकारी कार्यालय जिला बडवानी से (अवकाश क दिनों सहित) किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!