खेतिया; लोकसभा निर्वाचन को लेकर बॉर्डर मीटिंग हुई, अवैध परिवहन व अपराधियों की गिरफ्तारी पर चर्चा

खेतिया से राजेश नाहर।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध मे थाना खेतिया पर अनुभाग स्तर पर बार्डर मिटिंग का आयोजन किया गया है। मिटिंग के दौरान मप्र व महाराष्ट्र के चिन्हित पुलिस थानों के सीमावर्ती ग्रामों के आपराधिक बदमाश एवं फरारी ,स्थाई, वारंटियों के संबध में चर्चा की गई। बता दे पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान की उपस्थिति में मध्यप्रदेश – महाराष्ट्र राज्य अनुभाग राजपुर थाना खेतिया, थाना पानसेमल तथा सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के जिला नंदुरबार के राजस्व अधिकारी (शाहदा), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (शाहदा), थाना प्रभारी मसावद एवं थाना प्रभारी शाहदा की आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध मे थाना खेतिया पर अनुभाग स्तर पर बार्डर मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त बार्डर मिटिंग मे श्री रमेश सिसोदिया एस.डी.एम. पानसेमल, श्री सुभाष रा.पाडवी एस.डी.एम. शाहादा, एस.डी.ओ.पी. कमलसिंह चौहान, दत्ता पंवार एस.डी.ओ.पी. शाहादा, श्री सुनिल सिसोदिया प्रभारी तहसीलदार पानसेमल, तहसीलदार श्री दीपक गिरासे शाहादा, थाना प्रभारी खेतिया श्रीमति सुनिता मण्डलोई, थाना प्रभारी पानसेमल श्री सुरेन्द्र कनेश, श्री शिवाजी बुधवन थाना प्रभारी शाहादा, श्री राजन मोरे थाना प्रभारी मसावद उपस्थित रहे । मिटिंग के दौरान थानों के सीमावर्ती ग्रामो के आपराधिक बदमाश एवं फरारी ,स्थाई, वारंटियों के संबध में चर्चा की गई है।

मिटिंग मे चर्चा के मुख्य बिन्दु-
1.उपरोक्त चारों थाना प्रभारियों द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय बैठक मे सीमावर्ती जिले नंदूरबार के थाना मसावद, थाना शाहदा एवं जिला बड़वानी के थाना खेतिया, थाना पानसेमल के अपराधिक व्यक्तियों के स्थाई/गिरफ्तारी/परारी वारंटियो की सूची दी है । उक्त वारंटियों के निवास स्थान के आधार पर संबंधित थाना प्रभारियों को यथाशीघ्र तामिली हेतु सुनिश्चित किया जावे ।
2.थाना क्षेत्रों मे निवासरत अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति लोकसभा चुनाव के दौरान खलल अर्थात विघ्न उत्पन्न कर सकते है उन व्यक्तियो को अभी से ही चिन्हित किये जाकर उनके विरुद्ध प्रभावी प्रतिंबधात्मक कार्यवाही कर भारी से भारी बाउण्ड ओव्हर की प्रतिभुती से बाउण्ड कराया जावे। ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बन सके।
3.अक्सर चुनाव के दौरान अवैध शराब व स्प्रीट संग्रहित करने व परिवहन करने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है इस हेतु अभी से ही इस पर मुखबिर तंत्र मजबूत कर सूचना संग्रहीत कर कार्यवाही की जावे ।