बड़वाह; 29 हितग्राहियो को मिला संबल, नपाध्यक्ष एवं पार्षदो ने प्रमाण पत्र वितरित किए

विशाल कुमरावत बड़वाह से…
रविवार को मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजनांतर्गत हितग्राहियों को अनुग्रह राशि का अंतरण किया गया है। रविवार बड़वाह नगर पालिका सभाग्रह में आयोजित कार्य्रकम में नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,सीएम कैलाश चंद कर्मा एवं पार्षद मोजूद थे।यहा पर 18 वार्डो में दुर्घटना पर मृत्यु पर चार हितग्राहियों एवं 25 हितग्राहियों को सामान्य म्रत्यु पर राशि सीधे हितग्राहियों के खातो में राशि डाली गई।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वरा सिंगल क्लिक से खातों में ट्रांसफर किये| नपा सभाग्रह में सीएम का लाईव प्रसारण भी जनप्रतिनिधियो,हितग्रहियो,पार्षदों एवं नपा कर्मियों ने सुना।नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की संबल योजना उस परिवार को संबल देने का काम कर रही है,जिस परिवार के व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो जाती है,उस परिवार को मध्य्प्रदेश सरकार द्वारा यह राशि डाली जाती है।आयोजित कार्यक्रम में संबल योजना के हितग्रहियो के परिवार को भी आमंत्रित किया गया था|नपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने सभी हितग्रहियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए|इस दौरान पार्षद रजनी भंडारी,पार्षद रूपसिंग रावत,पार्षद मजहर अली,पार्षद प्रतिनिधि विजय महाजन,विजय सोनी,जिम्मी तोमर,विजय सोनी,मुरली जायसवाल सहित हितग्राही एवं नपा कर्मचारी मोजूद थे| उल्लेखनीय है कि संबल योजना में अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपये की राशि दी जाती है।
योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रुपये दिये जाते हैं और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।