इंदौरधर्म-ज्योतिष

अन्नपूर्णा मंदिर में महिलाओं ने घर के साथ कालोनी और शहर को भी साफ-सुथरा रखने की शपथ ली

बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहा महिलाओं के लिए योग शिविर – बुधवार से नियमित कक्षाएं

इंदौर, । दशहरा मैदान स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पर रविवार सैकड़ों महिलाओं ने अपने घर के साथ –साथ कालोनी एवं शहर को भी साफ-सुथरा बनाए रखने तथा जरूरतमंद महिलाओं की हरसंभव मदद करने की शपथ ली। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र के तत्वावधान में शनिवार से केवल महिलाओं के लिए चल रहे योग शिविर में संयोजक किशोर गोयल ने इन महिलाओं को शपथ दिलाई।
आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य एवं स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि तथा स्वामी प्रणवानंद गिरि के आतिथ्य में रविवार भी इस योग शिविर में ढाई सौ से अधिक महिलाओं ने उत्साह पूर्व भाग लिया। आश्रम के वेद भवन में प्रतिदिन सांय4.30 से 5.30 बजे तक लगने वाले शिविर में योग एवं जुम्बा प्रशिक्षक श्रीमती आशा जैन, रानी भावसार, भावना जायसवाल एवं मोनिका दुबे के मार्गदर्शन में 250 से अधिक महिलाओं ने योग एवं जुम्बा का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। यहां सोमवार 11 मार्च तक प्रतिदिन अपरान्ह 4.30 से 5.30 बजे तक महिलाओं के लिए योग शिविर आयोजित होगा तदपश्चात बुधवार, 12 मार्च से नियमित रूप से इसी समय पर एक घंटे के लिए केवल महिलाओं हेतु योग की स्थायी कक्षाएं शुरू जाएंगी। संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में शहर में 15 से अधिक स्थानों पर नियमित निःशुल्क योग कक्षाएं चल रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!