बड़वानी; लोकसभा सांसद ने 1 करोड़ 10 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/03/05-2-780x470.jpg)
बड़वानी क्षेत्रीय लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने शनिवार को राजपुर विधानसभा के अंजड़ मंडल के ग्राम आवली में 7.5 लाख,ग्राम झोलपिपरी में 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन,माँ गायत्री शक्तिपीठ अंजड़ में 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु भवन ,ग्राम बड़दा में 5-5 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले 2 सामुदायिक भवनों, ग्राम चकेरी में 7.5 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले 3 सामुदायिक भवनों, ग्राम मोहीपुरा में 12 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन व टिनशेड, ग्राम केसरपुरा में सार्वजनिक शौचालय, ग्राम छापरी में 10 लाख की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन तथा राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम मोरगुन में 10 लाख की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन, ग्राम पिपरी बुजुर्ग में 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन, ग्राम नरावला (ऊँची) में 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का तथा ग्राम खड़की में 10 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया।
![](https://satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/03/06-1-1024x682.jpg)
सांसद श्री पटेल ने कार्यक्रम में कहा सभी समाजों के उत्थान हेतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव तत्पर है। सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास व सबका प्रयास पर भाजपा व भाजपा का कार्यकर्ता काम कर रहा है। साथ ही जनता जनार्दन का भी सहयोग मिल रहा देश की उन्नति प्रगति व विकास के पथ पर अग्रेसर होने के लिए। कार्यक्रम में ठीकरी जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोहर अवास्या, जिला महामंत्री अजय यादव, मण्डल अध्यक्ष राजा चौहान, मण्डल अध्यक्ष कृष्णा धनगर, विट्ठल मामा पाटीदार, अजजा मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश चौहान, वीरेंद्रसिंह दरबार, जितु यादव, आकाश बर्मन, संतोष बघेल, रणछोड़ पटेल, जितेंद्र ठक्कर, नवीन गुप्ता, राजाराम कुशवाह, यशवंत कानपुरे, दीपक पटेल आदि कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।