इंदौरराजनीति

भारत की हर महिला में परांबा शक्ति है – कैलाश विजयवर्गीय

मुस्लिम समाज की बहने भी सनातन धर्म को बारीकी से समझने पहुंची महाकाल गाथा देखने

विधानसभा 1 में महाशिवरात्रि महोत्सव का दूसरा दिन

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साधु संतो संग दीप प्रज्वलित कर की महानाट्य की विधिवत शुरुआत

कल भी होगा दलाल बाग में महाकाल गाथा का महानाट्य

इंदौर – प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व विधानसभा 1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन मे दलाल बाग मैदान पर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय महानाट्य “महाँकाल गाथा” के द्वितीय दिवस पर कैलाश विजयवर्गीय ने सपरिवार उज्जैन के कलाकारो द्वारा भगवान शिव पर प्रस्तुत की जा रही महागाथा के महानाट्य का मंचन उपस्थित शिवभक्तो के साथ बैठकर देखा एवं सभी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की अग्रिम बधाई प्रेषित की……..

कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात उपस्थित साधु-संतो,कैलाश विजयवर्गीय,पार्षदगण व पदाधिकारीगण ने दीप प्रजवलित कर की…..

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने परांबा मां का उदाहरण देते हुए बच्चियों को देवी का स्वरूप एवं भारत की हर महिला में परांबा शक्ति बताई।

कार्यक्रम में श्रीमती आशा विजयवर्गीय, आकाश विजयवर्गीय एवं हजारों की संख्या मे शिवभक्तो सहित, सनातन धर्म की गहराई को बारीकी से समझने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाए भी उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!