अग्रसैन सोशल ग्रुप की साधारण सभा सम्पन्न हुई, वर्ष भर होंगे कार्यक्रम

इदौर।अग्रसैन सोशल ग्रुप की साधारण सभा निजी होटल में सम्पन्न हुई । जिसमें वर्ष भर के कार्यक्रम तय किये गये एवं नीतिगत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। सबसे अहम निर्णय यह लिया गया की वर्ष 2024 में 200 युवाओं को अग्रसैन सोशल ग्रुप से जोड़ा जायेगा । इन्हें ग्रुप की मानद सदस्यता दी जाएगी । युवाओं से किसी प्रकार का कोई शुल्क ग्रुप नही लेगा। साथ ही ग्रुप इन युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार दिलाने में मदद की पहल भी अग्रवाल समाज से करेगा।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग , संचालक शिव जिन्दल ,अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया की हर वर्ष की तरह पहली मीटिंग में ग्रुप द्वारा ग्रीष्म ऋतु के आरंभ पर जल के अपव्यय को रोकने की पहल की गयी। सदस्यों को जल अपव्यय नही करने एवं जल सहेजने की शपथ ग्रुप मार्गदर्शक प्रेमचंद जी गोयल ने दिलवाई। सदस्यों को अपने वाहन पाइप से नही धोने एवं वेस्टेज जल गार्डन में उपयोग करने एवँ पेय जल आवश्यकतानुसार ही लेने आदि की सलाह दी गयी।
ग्रुप के युवा सदस्यता अभियान के संयोजक कमलेश मित्तल, राजकुमार बंसल ,राजेश अग्रवाल ने बताया की प्रथम चरण में 30 से अधिक युवाओं के आवेदन संस्था को प्राप्त हो गये है । इन युवाओं को समाजसेवा से भी जोड़ा जायेगा। इंदौर में बाहर से आकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु होस्टल में रह रहे युवाओं की समस्याओं को भी ग्रुप समझेगा और निराकरण की पहल भी करेगा।
युवती एवं महिला प्रकोष्ठ के गठन हेतु शशि गर्ग ,अनिता एरन ,अलका गोयल, कविता अग्रवाल ,ज्योति बंसल ,सविता जिन्दल सहित 15 महिलाओं की एक समिति बनाई गयी हैं। महिला प्रकोष्ठ 11 अप्रैल को अपने जीवनपर्यंत प्रमुख मार्गदर्शक रहे दैनिक भास्कर के रमेश जी अग्रवाल भाईसाब की पुण्यतिथि पर 11 महिलाओं को स्वावलंबन हेतू सिलाई मशीन गीताभवन परिसर में भेंट करेगा।
युवाओं को सदस्यता देने के पीछे महत्वपूर्ण बात यह हैं की ग्रुप परिवार वर्ष भर युवाओं के लिये गतिविधिया आयोजित करता हैं। इनमें प्रमुख रूप से हर वर्ष गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से 51 युवतियों को शैक्षणिक आवागमन हेतु सायकिल प्रदान करना एवं 125 से अधिक मेघावी युवाओं को रजत पदक से सम्मानित करना साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए खुली चित्रकला स्पर्धा का आयोजन करना है।
ग्रुप के विनोद गोयल , निरंजन गुप्ता ,जगदीश बंसल बताते हैं की ग्रुप पिछले 35 वर्षों से सतत युवाओं के लिये ३८ वा अ भा अग्रवाल युवा परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है । जिसमे हर वर्ष सेकड़ो संबंध तय होते है। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त आयोजन है।
200 नये युवाओं को जोड़ने से उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित करने में भी इन युवाओं का सहयोग मिलेगा। युवावर्ग ग्रुप से जुड़ने के लिये 9303230264 पर राजेश गर्ग से सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन एस आर गुप्ता ने किया। आभार मनीष अग्रवाल ने माना।