इंदौरधर्म-ज्योतिष

इन्दौर का 308 वां स्थापना दिवस मनाया

बड़ा रावला में हुई आतिशबाजी, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया सम्मान

इन्दौर । चंपाबाग, कुंजवन, चांदनीवाला बाग, केक्ड़ीवाला बाग, गुलर बाग, प्रेम बाग, शंकर बाग, अनारबाग एवं नवलखा बाग यह इन्दौर शहर के वो पुरात्तन बाग है जिसका निर्माण राव राजा राव नंदलाल मण्डलोई ने कराया था। इन बागों को विकसित करने का उद्देश्य इन्दौर की हरियाली व खुशहाली के लिए था। राव राजाराव नंदलाल मंडलोई ने 9 लाख आम के पेड़ लगाने का संकल्प लिया था जिसके तहत इन बागों का निर्माण भी करवाया और यह सभी बागों को आज भी शहर की जनता इन्हीं नामों से जानती व पहचानती है। इन्दौर की स्थापना करने में किए गए योगदान के लिए यह शहर और यहां की जनता सदैव राव राजा राव नंदलाल मंडलोई की ऋणी रहेगी। उक्त विचार युवराज वरदराज मण्डलोई (जमींदार) ने इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा आयोजित 308 वा इन्दौर स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जनमानस को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि राव राजा नंदलाल मंडलोई ने इन्दौर शहर की नींव रखते हुए सर्वप्रथम मुगल बादशाहों से यहां की जनता के लिए करमुक्त व्यापार करवाया था। उन्हीं के प्रयासों से शहर का व्यापार कर मुक्त हो सका था। उन्होंने अपने नाम से एक नए करमुक्त क्षेत्र नंदलालपुरा की नींव डाली, जिसे आज नंदलालपुरा के नाम से जाना जाता है। अतिथियों ने इन्दौर शहर की जनता से भी इन्दौर के इस स्थापना दिवस समारोह में अपनी सहभागीता निभाने की बात कही।

श्री इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति के युवराज वरदराज मण्डलोई जमींदार, राव श्रीकांत मण्डलोई एवं माधवी मण्डलोई ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत एवं अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. रमेश दोषी (चिकित्सा), मो. जफर अंसारी (इतिहासकार) एवं मदन परमालिया (सामाजिक गतिविधियां) का शाल-श्रीफल व मेमोटों भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथि के रूप में राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन ने दीप प्रज्वलित किया । समारोह में मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद के अध्यक्षआचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक विशेष रूप से उपस्थित थे। स्थापना दिवस कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक, चिकित्सा, समाजसेवी व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र पाठक ने किया एवं आभार राजेश पाठक ने माना।
चित्र सम्मान समारोह का।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!