बड़वाह ब्लाक के 37 हजार किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंचे 7.55 करोड़ रुपए, किसान सम्मान निधि योजना

विशाल कुमरावत बड़वाह…बड़वाह…प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को लाभ दिया जाता है| इस योजना के माध्यम से देश के सभी किसानों को बैंक अकाउंट में सीधे 6000 प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| इस योजना की 16 वी क़िस्त बुधवार को प्रधानमंत्री जी द्वरा सीधे कृषको के खातो में डाली गई|बड़वाह जनपद पंचायत सभाग्रह में जनप्रतिनिधि एवं कृषको की उपस्थिति में कार्य्रकम आयोजित हुआ|जिसमे बड़वाह ब्लाक के 37 हजार 741 से अधिक कृषको को करीब 7 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि खातो में डाली गई|प्रधानमन्त्री जी का लाईव प्रसारण भी उपस्थित जनों ने सुना|इस असवर पर महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष जितेन्द्र सुराणा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के जुड़े करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| इस धनराशि से वे सभी किसान अपने फसल की समस्या का आर्थिक सहायता में सुधार होता है| उन्होनो कहा सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है| जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन हुआ है| पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि किसानो को यह धनराशी से बहुत मदद मिलती है,लेकिन कुछ कृषक ऐसे है,जिन्हें अभी भी इस योजना का लाभ नही मिलता है| अधिकारी जल्द उन्हें भी योजना के तहत शामिल कर लाभ देना का प्रयास करे| जनपद सदस्य जय करोड़ा ने भी संबोधित किया| एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी,तहसीलदार शिवराम कनासे,कृषि विस्तार अधिकारी बीएस सेंगर ने किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी| इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो ने कृषि यंत्र एवं बीज भी कृषको को वितरित किए गए| इस दौरान भाजपा नेता अनोक चंद मंडलोई,नरहरी दांगी,गणेश पटेल,राजकुमार वर्मा,अर्जुन केवट,सिंगाजी सहित जनप्रतिनिधि,कृषक एवं कर्मचारी मोजूद थे|