बड़वाह। एक लाख बीस हजार रुपए की ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, तीन अन्य आरोपियों फरार
बडवाह से विशाल कुमरावत। महानगरों में बिकने वाले मादक पदार्थो का अवैध कारोबार करने वाले शहर में भी सक्रिय हैं। पुलिस इस तरह के आरोपियों पर लगातार नजर गढ़ाए हुए हैं। पुलिस ने एक लाख बीस हजार रुपए की ब्राउन शुगर के साथ नावघाटखेड़ी के युवक को गिरफ्तार किया हैं। युवक ने इस अवैध धंधे से जुड़े तीन अन्य आरोपियों के भी नाम बताए हैं, जिनकी तलाश जारी हैं। थाना प्रभारी प्रीतमसिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नावघाटखेडी स्थित नर्मदा तट पर पुलिस अमले द्वारा संदेही की तलाश घाट पर की जा रही थी। युवक श्मशान घाट के पास काली चेतना घाट नर्मदा नदी किनारे दिखा। जिसे देखकर पुलिस ने घेराबंदी की । पुलिस को अचानक देखकर आरोपी घबरा गया। पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी नावघाटखेडी, बडवाह का निवासी होना बताया। आरोपी दीपक तिवारी के कब्जे से पारदर्शी पन्नी मे सफेद कागज की पुडिया में रखा भूरे रंग का मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 12.01 ग्राम पाया गया। जिसकी कीमत अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में एक लाख बीस हजार रुपए बताई गई। मामले आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पुछताछ की तो उसने बताया की कस्बा बडवाह के योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा, परवेज उर्फ पलटु एवं एहमद पिता नाडु से थोड़ा-थोडा तीनो से खरीदा था। तीनो ब्राउन शुगर पाऊडर बैचते है। आरोपी से मिली जानकारी पर अन्य आरोपी योगेश ठाकुर उर्फ बच्चा, परवेज उर्फ पलटु एवं एहमद पिता नाडु की तलाश की गई ।परन्तु इनके नही मिलने पर इन्हें फरार घोषित किया गया। कार्यवाही में बड़वाह थाना प्रभारी ठाकुर के नेतृत्व में की कार्रवाई मेंआरक्षक प्रकाश, विनोद जाटव, विनोद कुमार यादव एवं अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।