इंदौर

लायब्रेरी व हॉस्टलो से लेपटॉप चोरी करने वाला शातिर नाबालिक बदमाश, पुलिस थाना भंवरकुआं की कार्यवाही में गिरफ्तार

विधि विवादित बालक से चोरी के लेपटॉप खरीदने वाला सिल्वर मॉल का दुकान संचालक भी पुलिस की गिरफ्त में

विधि विरुद्ध बालक ने दिया था मौका पाकर लायब्रेरी से लेपटॉप चोरी की घटनाओ को अंजाम।

विधि विरुद्ध बालक से थाना भँवरकुआं के अलग अलग अपराधो के 2 लेपटॉप सहित एक अन्य लेपटॉप व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल सहित कुल ढाई लाख रुपये का मश्रुका किया, पुलिस ने बरामद।

इन्दौर । पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा लायब्रेरी व हॉस्टलो से लेपटॉप चुराने वाले एक शातिर नाबालिक बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।

इन्दौर शहर के भँवरकुआं थाना क्षेत्र के लायब्रेरी व हॉस्टलो से हुई लेपटॉप चोरी की घटनाओ पर प्रभारी पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आदित्य मिश्रा व्दारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त जूनीइन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भँवरकुआं राजकुमार यादव को घटना का खुलासा करने व आरोपियो को शीघ्र पकडने हेतु निर्देशित किया गया था ।

विद्या नगर भँवरकुआं में हुई फरियादिया छात्रा के लेपटॉप चोरी की रिपोर्ट पर थाना भँवरकुआं में अप.क्र. 08/2024 धारा 379 भा.द.वि. का दर्ज किया, तथा दिनांक 05/02/2024 को रिंग रोड पिपलियाराव लायब्रेरी से हुये एचपी कम्पनी के लेपटॉप चोरी की घटना में थाना भँवरकुआ पर अप.क्र. 137/2024 धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया। थाना प्रभारी भँवरकआं द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर घटनाओं में आये हुलिये के बदमाशो की पतारसी हेतु लगाया, पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटना में आये हुलिये के बदमाशो की तलाश शुरु की जिसमें घटना स्थल के आसपास व आने जाने के रास्तो में लगे सीसीटीवी कैमरो फुटैज खंगालते तथा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके परिणाम स्वरुप घटना में आये हुलिये के बदमाशो की पतारसी करते पुलिस टीम ने संदिग्ध बदमाश को पकड़ा। बदमाश की पहचान *विधि विरुद्ध बालक के रुप में हुई।* बदमाश से पूछताछ में विधि विवादित बालक के व्दारा चोरी किये 2 लेपटॉप सिल्वर माल के दुकान वाले *दीपक नावरिया उम्र 30 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर* को बेचना बताया।

आरोपियों से भँवरकुआं के अलग अलग अपराधो के 2 लेपटॉप सहित एक अन्य लेपटॉप व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल सहित कुल ढाई लाख रुपये का मश्रुका पुलिस ने जप्त किया है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
विधि विरुद्ध बालक से अन्य घटनाओ के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी चोरी की घटनाओ के खुलासे होने की संभावना है। थाना प्रभारी भँवरकुआं राजकुमार यादव, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले, आर. दीपक रघुवंशी, आर. संदीप बाडुक्या की सहरानीय भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!