बडवानी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई

बडवानी।
प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना एवं इनसे होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में पूरे जिले भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिससे जनता में यातायात नियमों का पालन कराया जा सक।े इसी परिप्रेक्ष्य में यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान ऐसे वाहन जो यातायात के नियम का पालन करते नहीं पाए गए, उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट के 08, मोबाइल फोन पर बात करना 01,विधिवत नंबर ना होना 01, बिना सीट बेल्ट 02, काली फिल्म 01, नो पार्किंग 02, तेज गति से वाहन चलाना 02, यातायात संकेतो का उल्लंघन 01, साइलेंसर द्वारा ध्वनि प्रदूषण 02 चालान बनाए जाकर कुल 20 चालान बनाकर समन शुल्क 11 हजार 900 रुपए वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।