बड़वानी
बडवानी; बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले आदतन अपराधी के विरुध्द धारा 122 की कार्यवाही

बडवानी।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के व्दारा बाउण्ड ओव्हर आदेश के उल्लंघन करने वाले आदतन अपराधियों की विरुध्द कार्यवाही करने हेतु दिये गये है। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री अनिल कुमार पाटीदार व एस.डी.ओ.पी. राजपुर रोहित अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक सोनल सिसोदिया व्दारा थाना जुलवानिया क्षेत्र के आदतन अपराधी बबलु पिता ईडा डावर उम्र 29 साल निवासी नीम सांगवी के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। बाउण्ड ओव्हर आदेश का उल्लघंन करने पर धारा 122 जा.फौ. की कार्यवाही की गई है। इस प्रकार आम जनता को परेशान करने वाले के विरुध्द इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।