बड़वानी जिलेभर में खाकी के ऑपरेशन प्रहार ने अवैध शराब बेचने वालों ढाया कहर, एक साथ सभी 15 थानों और 7 चौकियों की पुलिस ने ढाबों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की

-बड़वानी जिलेभर में पुलिस की देर रात कस्बों के बाहर स्थित ढाबों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,
-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी और एसडीपीओ उतरे मैदान में।
-अवैध शराब बेचने वाले ढाबा संचालकों के विरुद्ध प्रारंभ किया ऑपरेशन प्रहार।
-एक साथ सभी 15 थानों और 7 चौकियों की पुलिस ने ढाबों पर दी दबिश।
-अवैध शराब बिक्री संबंधी शिकायतों वाले ढाबों को चिन्हित कर की प्रभावी कार्यवाही।
-महज तीन घंटों के भीतर 250 से अधिक पुलिस कर्मियों ने एक साथ कुल 159 ढाबों पर दी दबिश।
बड़वानी। रमन बोरखड़े।
अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पहचाने जाने वाले सिंघम साबित हो रहे एसपी के ऑपरेशन प्रहार ने शनिवार रात में अवैध शराब बेचने वालों कहर ढाया। एसपी पुनित गेहलोद के मार्गदर्शन में जिलेभर के 15 थानों और 7 चौकी क्षेत्र में पुलिस ने ढाबों पर एक साथ दबिश देकर प्रभावी कार्रवाई की है। महज तीन घंटों के भीतर 250 से अधिक पुलिस कर्मियों ने एक साथ कुल 159 ढाबों पर दबिश देकर कार्रवाई की। बता दे जिलेभर में खाकी ने एसपी गेहलोद के मार्गदर्शन में अवैध शराब, सट्टा-जुआ, आर्म्स, मादक पदार्थ, अवैध शराब बेचने वाले ढाबा संचालकों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार प्रारंभ किया है। जिसके तहत शनिवार रात में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व एसडीओपी देर रात उतरे मैदान में। थाना व चौकी क्षेत्र के बाहर स्थित व हाईवे पर रोड साइड संचालित ढाबों पर अवैध शराब विक्रय के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर थाना क्षेत्र में संचालित ढाबों पर एक साथ दबिश देकर महज 3 घंटे में ढाबों पर ढाबा संचालक व अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 34 प्रकरण बनाए जाकर 289.18 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।
पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब, सट्टा-जुआ, आर्म्स, मादक पदार्थ, गौवंश आदि के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी- पुनीत गेहलोद, पुलिस अधीक्षक बड़वानी।





