बडवानी; उत्कृष्ट विवेचना के लिए एएसआई गुप्ता व कलमे को एसपी ने किया सम्मानित

बडवानी, रमन बोरखडे। उत्कृष्ट विवेचना के लिए एसपी पुनित गेहलोद ने एएसआई को सम्मानित किया।
सहायक उप निरीक्षक, श्री जगदीश कलमे व सहायक उप निरीक्षक, श्री राजेश गुप्ता थाना पलसूद द्वारा थाना पलसूद के अपराध क्रमांक 388/2022 धारा 294,323,307,506,34 भादवि हत्या का प्रयास (हाफ मर्डर) के गंभीर मामले में प्रकरण की उत्कृष्ट अनुसंधान व पेशेवर कार्यशैली पर न्यायालय द्वारा आरोपी आसिफ शाह, नासिर शाह व रुबीना शाह को 500-500/- के अर्थ दंड से दण्डित किया गया है। आरोपी कासिम शाह को 7 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000 रूपये के अर्थ दंड से दण्डित किया गया है।
उक्त प्रकरण के उत्कृष्ट अनुसंधान के लिये सहायक उप निरीक्षक जगदीश कलमे व सहायक उप निरीक्षक राजेश गुप्ता थाना पलसूद को पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा इन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
