पीएम आवास योजना में सरपंच-सचिव नही दे रहे राशि, स्कूल में बच्चों को नही मिल रहा है मध्यान्ह भोजन

-जनसुनवाई में आये 38 आवेदन
बडवानी। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने 38 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण करने एवं आगामी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई में ग्राम दोंदवाड़ा निवासी श्री गंगाराम पिता रूपसिंग ने आवेदन देकर बताया कि उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ मिला था। परन्तु ग्राम के सरपंच-सचिव द्वारा योजना की राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में डाल दी गई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन में परीक्षण उपरांत निराकरण हेतु जनपद पंचायत निवाली के सीईओ को निर्देशित किया।
प्रसव पश्चात् राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम पलसूद की श्रीमती मोनिका पति महेन्द्र राठौर ने आवेदन देकर बताया कि 29 अक्टूबर 2022 को जिला चिकित्सालय बड़वानी में उनका प्रसव हुआ था। उन्हे आज दिनांक शासन से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अभी तक प्राप्त नही हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने सीएमएचओ को भेजकर आवेदन का परीक्षण कर निराकरण के निर्देश दिये।
सेवानिवृत्त होने पर नही मिला स्वत्वों का भुगतान
जनुसनवाई में नगर परिषद खेतिया में भृत्य के पद से सेवानिवृत्त हुई श्रीमती सावित्रीबाई पति स्व. श्री सुभाषचन्द्र सोनवानिया ने आवेदन देकर बताया कि वे 31 अगस्त 2022 को वे सेवानिवृत्त हुई है। सेवा निवृत्त के पश्चात् माह फरवरी 2023 में उन्हे 721941 रुपये की राशि प्राप्त हुई। परन्तु शेष राशि एवं प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन राशि उन्हे अभी तक प्राप्त नही हुई है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को सीएमओ खेतिया को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
स्कूल में बच्चो को नही मिल रहा है मध्यान्ह भोजन
जनसुनवाई में ग्राम उपला के ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम की उत्कृष्ट प्राथमिक स्कूल में प्रियंका समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाता है। उक्त समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन में लापरवाही एवं अनियमितता की जाती है तथा मैनु अनुसार बच्चों को समय पर पौष्टिक भोजन नही दिया जाता है। अतः उक्त समूह को हटाकर किसी अन्य समूह को मध्यान्ह भोजन वितरण का कार्य दिया जाये जिससे कि बच्चों को मैनु अनुसार मध्यान्ह भोजन मिल सके।
इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को जिला पंचायत सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया ।
संबल योजना का नही मिला है लाभ
जनसुनवाई में ग्राम केशरपुरा निवासी श्रीमती सावित्रीबाई देवा ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति श्री देवा पिता बाबूलाल की मृत्यु वर्ष 2018 में हुई थी। परन्तु अभी तक उन्हे शासन से मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि का लाभ नही मिला है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को जिला श्रम अधिकारी को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई में उपस्थित जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि तकनीकी त्रुटिवश उन्हे योजनान्तर्गत राशि प्राप्त नही हुई है। उनकी त्रुटि का निराकरण कर लिया गया है, शीघ्र ही उन्हे राशि प्राप्त हो जायेगी।