इंदौर

किसी भी ऑपरेशन से पहले एनेस्थीसिस्ट की राय जरुर ले

इंदौर सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की कांफ्रेंस का आयोजन

इंदौर इंदौर सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट द्वारा अपनी शाखा की पहली वार्षिक कांफ्रेंस आयोजित की गई। कॉन्फ्रेंस में ३०० एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की शिरकत की और मरीजो की सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई । इस कांफ्रेंस का विषय “फुट स्टेप टू द फ्यूचर” रखा गया।
एमजीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस में निश्चेतना, क्रिटिकल केयर एवं पेन मैनेजमेंट के आधुनिक तकनीकें, मरीज़ की सुरक्षा संबंधी भ्रांतियों के लिए जागरूकता के बारे में विचार साझा किए गए।
आजकल के परिवेश में ऑपरेशन के दौरान एवं बाद में होने वाली जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सीय कानूनी समस्याओ के विषय पर एक चर्चा आयोजित की गयी, जिसमें श्री संजीव कुमार नाइक जी (वरिष्ठ एनैस्थिसिओलॉजिस्ट), श्री श्रवण गर्ग जी ( वरिष्ठ पत्रकार), श्री विनीत कपूर जी (पुलिस), श्रीमती पून ( शल्य चिकित्सक) एवं श्री विवेक शरण जी (वकील) शामिल थे।
आम जनता में एनेस्थीसिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने निश्चेतना विज्ञान की जानकारी के बारे में एवं शल्य क्रिया से पहले एनेस्थेसियोलॉजिस्ट द्वारा राय लेने जांच करवाने एवं प्रिस्क्रिप्शन के बारे में बताया गया।
निश्चेतना विज्ञान आज के जमाने में बहुत सुरक्षित और एडवांस हो गया है। किंतु यह जरूरी है कि त्वरित इलाज एवं शीघ्र रिकवरी के लिए एनेस्थेसियोलॉजिस्ट के सभी निर्देशों का पालन किया जाएं। किसी भी शल्य क्रिया की सफलता सर्जन,एनेस्थेसियोलॉजिस्ट एवं बाकी टीम के साझा प्रयास से संभव है।
कॉन्फ्रेंस में लन्दन से डॉ मयंक कुलश्रेष्ठ एवं भारत में मुंबई से डॉ जे. वी. दिवतीया (आईएसए नेशनल प्रेसिडेंट) एवं डॉ इन्द्राणी हेमंत कुमार जैसे कई विश्व विख्यात विशेषज्ञों ने अपने वक्तव्य दिए। आईएसए इंदौर समिति निरंतर सुरक्षित एनेस्थेसिया अभ्यास, स्नातक प्रशिक्षण, जन जागरण, जनता के लिए सीपीआर प्रशिक्षण की प्रगति, पी. जी. हेल्पलाइन आदि में अग्रसर है।
कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष डॉ. मीनू चड्ढा, आयोजन सचिव डॉ. हर्षा देसाई फुलंबरीकर, मुख्य सलाहकार डॉ. के. के. अरोड़ा, कोषाध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता, मीडिया एवं तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. सुबोध चतुर्वेदी, आईएसए इंदौर अध्यक्ष डॉ. साधना संवत्सरकर, मानद सचिव डॉ मयंक मसंद एवं अन्य साथियों ने किया थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!