खेल जगत
एम पी ट्रांसको की क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
भोपाल। एम पी ट्रांसको ( एम पी पावर ट्रांसमिशन कंपनी) की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भोपाल में समापन हुआ। प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रस्सा कशी, कैरम एवं चेस खेल सम्मिलित थे।
प्रतियोगिता का समापन एम पी ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री ए.बी. गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय खेलकूद आयोजन समिति के संयोजक श्री एस.सी. घोष के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
प्रतियोगिता में हुए मैचों में क्रिकेट में ईएचटी जॉइंट्स, युगल टेबल टेनिस में ईएचटी जॉइंट्स, युगल बैडमिंटन में टेस्टिंग टाइटंस, रस्सा कशी में टेस्टिंग टाइटंस, कैरम एवं चेस के फाइनल मैच व्यक्तिगत मुकाबले में महिला एवं पुरुष वर्ग में विजेता रहें।