बुरहानपुरमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

बुरहानपुर; कलेक्टर ने छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थायें सुधार के दिये निर्देश मध्यान्ह भोजन चखकर जांची गुणवत्ता, खाद्यान्न दुकानों का भी किया अवलोकन बनाना फेस्टिवल अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण का लिया जायजा

बुरहानपुर; नेताजी सुभाष चन्द्रबोस आवासीय बालिका छात्रावास दर्यापुर का आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की बाउन्ड्रीवाल निर्माण के निर्देश दिये। गर्म पानी के लिए गीजर लगवाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण की श्रृंखला में हाईस्कूल का जायजा लेते हुए उन्होंने मध्यान्ह भोजन चखकर गुणवत्ता की जांच की तथा स्कूली बच्चों से चर्चा भी की। उन्होंने मेन्यू बोर्ड बनाने के निर्देश दिये गये। पंचायत अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही साथ पंेंशन ई-केवायसी, आयुष्मान कैम्प के सफल संचालन, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। खाद्यान्न दुकानों का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर ने ग्राम दर्यापुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न वितरण कार्य देखा। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे को खाद्यान्न वितरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के आवेदन लिये जाने हेतु निर्देशित किया। प्रशिक्षण कार्यशाला का किया अवलोकन एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत केले फसल की मार्केटिंग को बढ़ाने एवं महिलाओं को सशक्त करने हेतु ग्राम दर्यापुर में केले के रेशे से उत्पादों के निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका आज मौके पर पहुँचकर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों को देखा एवं उन्हें प्रोत्साहित करते हुए प्रसन्नता जाहिर की। उन्हांेने कहा कि अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण से जोड़ा जाये। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा शीघ्रता से समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद पंचायत सीईओ श्री भूमरकर को निर्देश दिये। छात्रावासों में देखी व्यवस्थायें निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर ने जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत ग्राम डोईफोड़िया के कस्तुरबा गांधी छात्रावास एवं आदिवासी बालक छात्रावास का भी मौका मुआयना किया। उन्होंने कस्तुरबा गांधी छात्रावास में साफ-सफाई, हाथ धुलाई हेतु हैण्डवाश या साबुन रखने, कक्षों की खिड़की में परदे लगाने, आर ओ क्रय करने, प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिये। वहीं आदिवासी बालक छात्रावास में बच्चों के लिए खेल सामग्री, ज्ञानवर्धन पुस्तिका, समाचार पत्रों की व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें करने हेतु निर्देश अधिकारियों को प्रेषित किये। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्रीमति वंदना, नोडल अधिकारी छात्रावास, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!