विविध
खजराना गणेश को अजवाइन एवं गोंद के 11 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित
इंदौर, । खजराना गणेश मंदिर पर चल रहे तिल चतुर्थी मेले में भक्तों का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। आज भी मंदिर पर एक लाख से अधिक भक्तों ने पहुंचकर दर्शन किए । उधर ,खजराना गणेश को प्रतिदिन विभिन्न लड्डुओं का भोग लगाने का सिलसिला जारी है।
भक्त मंडल के अरविंद बागडी, कैलाश पंच एवं तारा पटेल ने बताया कि आज समाजसेवी ब्रजकिशोर गोयल की ओर से अजवाइन के 11 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया। क्षेत्र के विधायक महेंद्र हार्डिया ने भक्तों को प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया। मंगलवार को हेमंत लखनलाल जैन की ओर से गोंद के लड्डू का भोग लगाया गया। महोत्सव में प्रतिदिन संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी भक्तों को सम्मोहित बनाए हुए हैं। शास्त्रीय गायक मोहित अग्रवाल ने अपने शास्त्रीय गायन से बीती रात हजारों भक्तों को सम्मोहित बनाएं रखा।