बड़वानी; बावनगजा में अनुभूति शिविर, कलेक्टर द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण

बड़वानी, रमन बोरखडे।
बावनगजा चेतना केंद्र बड़वानी में सोमवार को शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रुकमणि अकादमी बड़वानी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर के अंतर्गत सम्मिलित हुए प्रत्येक बच्चे को अनुभूति बैग, कैप, पठनीय सामग्री, स्टीकर, और पेन प्रदान किये गये। विद्यार्थियों को पक्षी-दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण एवं वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई तथा जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। नवाचार के रूप में बगैर सिले कपडे से थैला बनाने की विधि सिखाई गई।

क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को शिविर के मुख्य अतिथि कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों संबंधी जानकारी म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदाय किये गये सेम्पल के माध्यम से दी गई। कलेक्टर द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ् दिलाई गई एवं विद्यार्थियों से चर्चा कर जंगल मे प्राप्त हुए उनके अनुभव की जानकारी ली गई।
शिविर में वन मंडल अधिकारी बड़वानी श्री सुखलाल भार्गव, उपवनमंडल अधिकारी श्री अतुल पारधी, वन परिक्षेत्र अधिकारी बड़वानी श्री गुलाब सिंह बर्डे तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
