बड़वानी; सीएम हेल्प लाईन की नान अटेंडेंस शिकायतों पर अधिकारियों पर लगेगा जुमार्ना-कलेक्टर

बड़वानी, रमन बोरखडे।
सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण मंे विभागीय अधिकारी गंभीरता दिखाये। अधिकारियों का प्रयास यह रहे कि एल वन स्तर पर ही शिकायत का निराकरण हो जाये। अधिकारी शिकायतकर्ता को अपने समक्ष बुलाकर उसकी शिकायत सुने अगर त्वरित निराकरण करने योग्य शिकायत हो तो उसका मौके पर ही निराकरण किया जाये। जिससे जहां शिकायत का निराकरण समय पर होगा वही शिकायतकर्ता द्वारा संतुष्टि भी दर्ज की जायेगी। सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में खराब निराकरण न हो साथ ही शिकायते संतुष्टि पूर्वक बंद हो यह सुनिश्चित किया जाये। वही जो अधिकारी की शिकायते नान अटेंडेंट होगी उन पर अब प्रति शिकायत के मान से जुर्माना लगाया जायेगा।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर सभागृह बड़वानी में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए खनिज, आबकारी, राजस्व एवं पंजीयन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व वसूली के प्रकरणों में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य करे। जो भी ठेकेदार रायल्टी की राशि जमा नही करे, उन्हे पहले तो समझाईश दी जाये उसके बाद भी न जमा करे तो उन्हे ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाये।
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि 5 फरवरी से गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। अतः समस्त ग्रामों में फसल गिरदावरी के कार्य को समय पर पूर्ण किया जाये। जिससे कि किसान पंजीयन केन्द्र पर अपना पंजीयन करवा सके।
वही कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में पुनः समस्त सीएमओ को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जाये कि नगरीय क्षेत्रों में कही पर भी खुले में मांस-मछली का विक्रय न हो। सीएमओ अपने क्षेत्र का सतत् भ्रमण करे एवं देखे कि परदा लगाकर या कांच में ही मांस-मछली का विक्रय हो। अगर कही से खुले में विक्रय की शिकायत आती है तो तुरंत उस शिकायत का निराकरण मौके पर जाकर करवाया जाये।
