बड़वानी; राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती के लिए टीम भोपाल के लिये रवाना

बड़वानी, सत्याग्रह लाइव। जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 21 जनवरी को शहर मे स्थित फिटवेल जिम मे, जिम संचालक मनीष गुप्ता एवं अंतरराष्ट्रीय पंजा कुश्ती खिलाड़ी व राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट मनोज पटेल के सानिध्य में आयोजित की गई थी। जिसमे जिले के अलग अलग क्षेत्रो से प्रतियोगीयो ने अपना-अपना दमखम दिखाते हुये, इस प्रतियोगीता मे भाग लिया। इस प्रतियोगिता से कुल 8 खिलाड़ी मनोज पटेल , शुभम खेड़े , सुनीता काग, दीपिका खन्ना, रजत सोलंकी, राजूसिंग भाटिया, सतीश डावर ओर राकेश चौहान का चयन रविवार 28 जनवरी 2024 को राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगीता प्रदेश की राजधानी भोपाल मे भाग लेने के लिये हुआ। इन चयनित खिलाड़ीयो को जिम संचालक व जिम परिवार ने विजयश्री एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस आयोजित प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।