बड़वानीमुख्य खबरे
दो पंचायत सचिवो को पद से किया पृथक, सेंधवा जनपद का पंचायत सचिव भी शामिल
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव।
जनपद पंचायत सेंधवा की ग्राम पंचायत जुलवानिया एवं किडीअम्बा के पंचायत सचिव संजय जायसवाल तथा जनपद पंचायत राजपुर की ग्राम पंचायत बासवी तथा लिम्बई के पंचायत सचिव आनंदीलाल राठौड के विरूद्ध पृथक-पृथक प्रकरणो में लोकायुक्त प्रकरण पंजीबद्ध होने से तथा संबंधितो के विरूद्ध प्रचलित प्रकरण में अभियोजन स्वीकृति प्रदान किये जाने के पश्चात प्रकरणो में माननीय न्यायालय के आदेश के परिपालन में सश्रम कारावास की सजा होने से संबंधित दोनो पंचायत सचिवों को मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69(1) के प्रावधान के तहत सचिव पद से डिनोटीफाइड करते हुये पद से पृथक किया गया है।