शहर के समर्पित सेवाभावी बंधु लायंस गोल्ड अवार्ड 2024 से हुए सम्मानित

चिकित्सा, कानून, पत्रकारिता एवं शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियों को अतिथियों ने दिया लायंस गोल्ड अवार्ड
इंदौर, । लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 की मेजबानी में लायंस सेवादूत द्वारा रविवार शाम को रवीन्द्र नाट्य गृह में शहर के ऐसे सेवाभावी और विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से सेवा कार्य कर रही विभूतियों को लायंस गोल्ड अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया, जो शहर के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. जितेन्द्रसिंह चौहान एवं पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. राजू मनवानी (मुंबई) के आतिथ्य एवं लायंस गोल्ड अवार्ड के प्रणेता ला. कुलभूषण मित्तल कुक्की की अध्यक्षता में एक गरिमापूर्ण समारोह में इन हस्तियों को उक्त अवार्ड प्रदान किए गए।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. यश शर्मा, प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेन्द्र रुनवाल एवं द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. अनिल खंडेलवाल की मौजूदगी में शहर के इन सेवाभावी बंधुओं को उनकी अब तक की सेवाओं को देखते हुए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बंधुओं में नीमच के कलेक्टर दिनेश जैन, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी डॉ. सतीश शुक्ला, रंगकर्मी सुशील जोहरी, श्रीमती तारिका वीरेन्द्रसिंह, अभिमन्यू झंवर, पंकज मारू, इंदौर विमानतल के विकास की सूत्रधार रही श्रीमती आर्यमा सान्याल, सेंधवा के बनवारीलाल मित्तल एवं परिवारजन, भोपाल के पत्रकार हृदयेश दीक्षित, सेवा निवृत्त कलेक्टर मनोज श्रीवास्तव, मराठी सोशल ग्रुप के सुधीर दांडेकर, शहर के विकास में सर्वाधिक योगदान देने वाले आनंद मोहन माथुर, खेल के क्षेत्र में योगदान दे रही सुदीप्ति हजेला, डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित लायन परिवार की सोनाली अग्रवाल, गायक चिंतन बाकीवाला, अभिभाषक विनय झेलावत आदि के नाम प्रमुख हैं।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस रंगारंग संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिन विशिष्ट बंधुओं का सम्मान किया गया, उनमें दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक अमित मंडलोई, संस्कृति कर्मी संजय पटेल, हाकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, क्रिकेटर संजय जगदाले, हृदय रोग के उपचार में शहर में नया कीर्तिमान बनाने वाले डॉ. मनीष पोरवाल, आर्किटेक्ट एवं सिटी प्लानर हितेन्द्र मेहता, कानून के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे विनय सर्राफ, समाजसेवी अनिल भंडारी, मंदबुद्धि बच्चों के लिए सेवाकार्य करने वाले पंकज मारू, अध्यात्म के क्षेत्र में समर्पित शकुंतला दीदी, लायंस के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत श्रीमती कृष्णा जायसवाल, रक्तदान में अग्रणी रहने वाले फिरोज दाजी, वास्तुविद अतुल शेठ, रेडियोलाजिस्ट डॉ. राजेन्द्र सोढानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से कार्य करने वाले बंधुओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन वीरेन्द्र गुप्ता एवं राजेश दुबे ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति वाल्केनो ग्रुप के पल्लवी कुशवाह और साथियों ने दी