अग्रसेन यूथ क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणीको वरिष्ठ बंधुओं ने दिलाई समाजसेवा की शपथ

इंदौर। अग्रवाल समाज की तरूणाई की प्रतिनिधि संस्था अग्रसेन यूथ क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह बायपास स्थित एक रिसोर्ट के सभागृह में वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया, राजेश गर्ग केटी, विष्णु बिंदल एवं गणेश गोयल के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक गोलू शुक्ला के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
अतिथियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष रजत गर्ग एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को समाजसेवा की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अंकित गोयल फार्मा उपाध्यक्ष, प्रतीक गुप्ता सचिव, हितेश गोयल कोषाध्यक्ष, सौरभ गोयल बालाजी सहसचिव तथा कार्यकारिणी सदस्यों रितिक बद्रुका, श्रेय गोयल, रोहित अग्रवाल, मयूर अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल ने भी शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, संजय बांकड़ा, दिलीप मेंमदीवाला, अतुल गर्ग, राजू बांकड़ा, बंटी गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित थे, जिनके प्रयासों से कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। प्रारंभ में अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन का चित्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निवृत्तमान अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल एवं सचिव अंकित गोयल ने विधायक गोलू शुक्ला के साथ नए पदाधिकारियों को पिन भेंट की। संचालन प्रयोग गर्ग ने किया।