श्री नागर चित्तौड़ा सहयोग संस्था भी मनाएगी22 जनवरी को सुबह से दीपावली जैसा उत्सव

इंदौर, । अयोध्या में श्रीराम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री नागर चित्तोड़ा सहयोग संस्था ने अपने वार्षिक मिलन समारोह में भव्य श्रीराम भजन संध्या, हनुमान चालीसा के पाठ एवं प्रभु श्रीराम के अभिषेक, पूजन-अर्चन के आयोजन समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र महाजन, सीए नरेन्द्र अकोतिया, प्रवीण कश्यप, धर्मेन्द्र गुप्ता, अजय गुप्ता, सुरेश कश्यप, सीए रमन अकोतिया, डॉ. गोविंद गुप्ता एवं ब्रजमोहन गुप्ता के आतिथ्य में संपन्न हुए।
गोम्मटगिरि के पीछे स्थित एक फार्म हाउस पर आयोजित इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की ओर से श्रीमती किरण गुप्ता, बरखा गुप्ता, डिम्पल गुप्ता, संगीता अकोतिया, आशा गुप्ता, मधु गुप्ता आदि ने सभी बहनों को 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर पांच-पांच दीपक लगाकर दीपावली जैसा जश्न मनाने का आग्रह किया। समाज के प्रवक्ता धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि भगवान की पूजा-अर्चना और आराधना में सुनील गुप्ता, राहुल गुप्ता, जगदीश चित्तौड़ा, शंकरलाल गुप्ता, संजय गुप्ता, किशोर गुप्ता, सचिन हेतावल, ब्रजमोहन गुप्ता एवं विमल गुप्ता सहित अनेक बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सबने संकल्प किया कि 22 जनवरी को सुबह 9 बजे से अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा होने तक सभी समाजबंधु भगवान राम की निरंतर पूजा-अर्चना जारी रखेंगे। प्रसाद वितरण भी होगा।
श