बड़वानीमुख्य खबरे
रोजगार मेले में स्वरोजगार के लिये 100 से अधिक युवतियो ने भाग लिया

बड़वानी। दो दिवसीय स्वरोजगार मेले का शुभारंभ नगर पालिका परिसर बड़वानी में आयोजित किया गया है। इस मेले में स्वरोजगार के लिये 100 से अधिक युवतियो ने भाग लिया । स्वरोजगार योजनाएं संचालित करने वाले सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। यह मेला 12 जनवरी को भी लगेगा ।
मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान के आतिथ्य में कार्यक्रम का संचालन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक द्वारा किया गया।उक्त शिविर में बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
