खरगोनमुख्य खबरे
खरगोन में पुलिस विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

खरगोन से इसहाक पठान कि रिपोर्ट।
जिले भर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को पुलिस द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट लगाओ जागरूकता रैली निकाली गई। डीआरपी लाइन से निकली बाइक रैली को एएसपी तरुणेंद्र सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एएसपी ने बताया अभियान के तहत लोगो को वाहन चलाते समय नियमो का पालन करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। यदि लोग नियमो का पालन करेंगे तो सम्भावित हादसे रोके है सकते है। वाहन चालक सुरक्षित सफर करे इसलिये पुलिस नियमो का पालन करा रही है। रैली में थाना प्रभारी बीएलमण्डलोई, याता यात थाना प्रभारी देवेंद्र परिहार आदि शामिल हुई। रैली में हेलमेट पहने पुलिसकर्मियों ने शहरभर में भ्रमण किया।