इस्कॉन मंदिर की राम दरबार रथयात्रा का न्यौता
घर-घर पीले चावल देकर रथ यात्रा में शामिल होने का न्यौता देंगे- इस्कॉन से जुड़े विदेशी मेहमान भी आएंगे
इस्कॉन मंदिर की राम दरबार रथयात्रा का न्यौता
देने के लिए आज से अनेक क्षेत्रों में प्रभातफेरियां
इंदौर । अयोध्या में श्रीराम लला के नव निर्मित भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ प्रसंग पर इस्कॉन इंदौर ने भी पहली बार दो दिवसीय श्री रामचंद्र महोत्सव मनाने का निश्चय किया है। इस श्रृंखला में 12 से 20 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास के सानिध्य में प्रभातफेरी एवं संकीर्तन यात्रा के माध्यम से घर-घर पहुंचकर भक्तों को 21 जनवरी को निकलने वाली रथयात्रा का न्यौता दिया जाएगा।
इस्कॉन मंदिर की आयोजन समिति के हरि अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल एवं गिरधर गोपाल प्रभु ने बताया कि इस्कॉन द्वारा अब तक भगवान जगन्नाथ की परंपरागत रथयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। अब अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के शुभ प्रसंग पर इस्कॉन द्वारा जगन्नाथ रथयात्रा की तर्ज पर ही भगवान श्रीराम जी की रथयात्रा भी रविवार, 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे एमआर 10 स्थित दिव्य शक्तिपीठ से प्रारंभ होकर सांई कृपा कालोनी मेनरोड, महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर, अपोलो डीबी सिटी, समर पार्क और निपानिया से इस्कॉन मंदिर तक निकाली जाएगी। इस रथ को सैकड़ों भक्त अपने हाथों से खींचते हुए चलेंगे। रथ को तैयार करने का काम निपानिया स्थित मंदिर पर प्रारंभ हो चुका है। रथ में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमानजी के विग्रह सुशोभित होंगे।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से भगवान का विशेष पंचामृत अभिषेक होगा। सायं 6 बजे से स्टेज प्रोग्राम, नाट्य मंचन एवं अन्य आयोजन भी होंगे। इस मौके पर इस्कॉन से जुड़े विदेशी मेहमान भी इंदौर आएंगे। प्रभातफेरी संयोजक रणवीर कृष्ण प्रभु एवं अच्युत गोपाल प्रभु ने बताया कि शुक्रवार, 12 जनवरी से प्रभातफेरी एवं संकीर्तन यात्रा का क्रम शुरू हो जाएगा।पहले दिन तुलसी नगर, 13 और 14 जनवरी को महालक्ष्मीनगर, 15 और 16 जनवरी को सांईकृपा कालोनी, 17 और 18 जनवरी को समर पार्क कालोनी, 19 को अमृत पैलेस कालोनी, 20 को निपानिया, हरेकृष्ण विहार एवं पावनधाम कालोनी में संकीर्तन करते हुए प्रभातफेरी निकाली जाएगी और घर-घर पहुंचकर पीले चावल के साथ निमंत्रण दिए जाएंगे। महोत्सव के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर मदुल कृष्ण प्रभु, राजेन्द्र प्रभु, लखन प्रभु, विशाल प्रभु एवं महाकालेश्वर प्रभु को अलग-अलग समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विशेष रथ का निर्माण – आयोजन से जुड़े हरि अग्रवाल के अनुसार इस्कॉन मंदिर पर तैयार किए जा रहे विशेष रथ की ऊंचाई 51 फीट है और इसकी सजावट के लिए वृंदावन से विशेष फूल बुलवाए गए हैं। रथ में अष्ट धातु से निर्मित भगवान राम के दरबार का स्वरूप विराजमान रहेगा। जगन्नाथ रथ की तरह यह रथ भी हाईड्रोलिक होकर ऊपर-नीचे किया जा सकेगा। रथ को श्रद्धालु अपने हाथों से खींचते हुए चलेंगे।