अयोध्या के राजा रामचंद्र जी के दर्शन हुए फूल बंगले में
इंदौर। भगवान श्री रामचंद्र जी के दर्शन को लगी लंबी-लंबी कतारें यह दर्शा रही थी की संपूर्ण भारत के साथ इंदौर भी राम के आगमन की प्रतीक्षा उत्सुकता से कर रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के पहले आज श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थानम एरोड्रम रोड पर भव्य फूल बंगला सजाया गया जिसमें भगवान वेंकटेश बालाजी के दर्शन श्री रामस्वरूप में हो रहे थे। पूरा मंदिर परिसर राजा रामचंद्र जी के जयकारों से गूंज रहा था। एक तरफ जहां फूलों से भगवान श्री राम का सुंदर स्वरूप तैयार किया गया था तो वहीं प्रभु वेंकटेश रामचंद्र जी के रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे थे। स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज एवं युवराज स्वामी श्री यतींद्रचार्य जी महाराज के सानिध्य में भगवान का पूजन अर्चन पोद्दार परिवार एवं अनिल कुमार सुनील कुमार बाहेती द्वारा पुजारी ने संपन्न कराया और आरती के पश्चात भक्तों के दर्शन हेतु पट खोले गए।
मंदिर समिति के बालकिशन सिंगी , सरलाहेड़ा एवं दिनेश अग्रवाल सीता श्री ने बताया कि गुलाब ,जूही ,कुंद, झरबेरा, आर्केड सहित विभिन्न प्रकार फूलों से बने बंगले में 300 किलो से अधिक फूलों एवं ड्राई फ्रूट का प्रयोग किया गया था सुंदर झरोखों एवं फूलों एवं हरे पत्तों से बने झूमर आकर्षक लग रहे थे। दर्शन के दौरान राम हुरकट द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही थी। इस अवसर पर अक्षय काबरा, अशोक अग्रवाल, अभिषेक मंत्री, संगीता महेश्वरी, राजा लड्ढा ,अंकित काबरा, बलराम समदानी, बलराम मंत्री, संगीता महेश्वरी, अनीता मंत्री, साधना साबू आदि मौजूद थे