पुराने कलेक्ट्रेट में रोजगार मेले का आयोजन कल
दिनेश गीते, सत्याग्रह लाइव, 11 जनवरी 2023
खरगोन:- जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल 12 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे से दोप. 3.00 बजे तक स्वामी विवेकानंद सभागृह पुराना कलेक्ट्रेट, खरगोन में रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिसमें निजी कम्पनियों द्वारा युवक युवतियों की भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में महिलाओं के लिए विशेष भर्ती की जाएगी।
रोजगार मेले में 8वीं, 12वीं एवं स्नातक, युवक एवं युवतियां जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो, वह अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन (अनिवार्य), आधार कार्ड, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर स्वामी विवेकानंद सभाग्रह, पुराना कलेक्ट्रेट, खरगोन में उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।