विविध

सर्व ब्राह्मण समाज के अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सात जनवरी को

– तीन हजार से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त
देश के सभी राज्यें से दस हजार से अधिक ब्राह्मण समाज बंधु शामिल होंगे – बहुरंगी परिचय दर्पण का प्रकाशन भी

इंदौर,। आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह आयोजन रविवार, 7 जनवरी को राज मोहल्ला स्थित खालसा कालेज परिसर में सुबह 11 बजे से होगा, जिसमें देशभर के 10 हजार से अधिक समाजबंधु शामिल होंगे। विवाह योग्य 3 हजार से अधिक प्रविष्ठियों वाला यह ब्राह्मण समाज का पहला ऐसा परिचय सम्मेलन है, जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों के प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां हर वर्ष प्राप्त होती हैं। अब तक 1800 प्रविष्ठियां ऑन लाइन प्राप्त हो चुकी हैं, जिनका प्रकाशन परिचय दर्पण पुस्तिका में किया गया है।
न्यास के संरक्षक विधायक पं. रमेश मेंदोला, संयोजक पं. दिनेश शर्मा एवं पं. सुरेश शर्मा काका, स्वागताध्यक्ष देवीप्रसाद शर्मा एवं अध्यक्ष प्रमोद जोशी ने बताया कि देश के लगभग सभी बड़े शहरों में प्रविष्ठियां प्राप्त करने हेतु केन्द्र स्थापित करने और बहुरंगी परिचय पुस्तिका के प्रकाशन की तैयारियों सहित सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों और उनके अभिभावकों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था सहित अनेक मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा चुके हैं। परिचय दर्पण पुस्तिका में 1800 प्रत्याशियों के सचित्र विवरण प्रकाशित किए गए हैं। देश के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए प्रविष्ठि प्राप्ति केन्द्र से भी एक हजार से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं। इस तरह लगभग 3 हजार प्रविष्ठियां सम्मेलन के लिए मिल चुकी हैं। सम्मेलन में आने वाले सभी बंधुओं के लिए निःशुल्क जलपान की व्यवस्था भी की गई है। इसी तरह प्रत्याशियों के परिचय के लिए मेगा स्क्रीन एवं हाईटैक प्रबंध किए गए हैं।
परिचय सम्मेलन प्रकोष्ठ के महामंत्री गौरव शर्मा एवं कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के लिए न्यास के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का उत्साहपूर्ण सहयोग मिल रहा है। हर बार इस परिचय सम्मेलन में उच्च शिक्षित, स्वरोजगार में स्थापित एवं आईटी प्रोपेशनल्स के साथ ही डाक्टर्स, इंजीनियर्स, एमबीए, एमसीए एवं देश –विदेश में कार्यरत प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां प्राप्त होती है। परिचय सम्मेलन की तिथि घोषित होते ही पहले दिन से ही प्रविष्ठियां मिलने का क्रम शुरू हो जाता है। इस बार भी अब तक करीब 1800 प्रविष्ठियां ऑनलाइन एवं 1000 विभिन्न केन्द्रों से मिल चुकी हैं। सम्मेलन में समस्त ब्राह्मण प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां स्वीकार की गई हैं। ब्राह्मण समाज के सभी प्रतिष्ठित समाजसेवी भी इस परिचय सम्मेलन में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन की व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ब्राह्मण गौरव विधायक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में पिछले 20 वर्षों से परिचय सम्मेलन का यह सिलसिला निर्बाध (कोरोना काल छोड़कर) चला आ रहा है। खालसा विद्यालय परिसर में वाहनों के निःशुल्क पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, रोशनी, प्राथमिक चिकित्सा आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!